रायपुर। नए कृषि कानून पर भाजपा ने ताल ठोककर मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ को चर्चा के लिए चुनौती दी है। बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को हम कृषि विधेयक पर चर्चा करने के लिए आमंत्रित कर रहे है। किसी भी मंच पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून को लेकर देश भर में किसानों और कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। बिल के खिलाफ में पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में किसान संगठनों का उग्र प्रदर्शन जारी है। वहीं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार भी इस कानून का विरोध कर रही है। साथ ही केन्द्र के इस कानून को रोकने के लिए राज्य में अलग कानून लाए जाने की तैयारी भी की जा रही है। कांग्रेस और सरकार के इस विरोध को देखते हुए भाजपा ने आज सीएम और पीसीसी चीफ को इस पर चर्चा करने की चुनौती दी है।र