राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग और BJP पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि राज्य के 40-50 लाख लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर करने की तैयारी चल रही है, जिससे अगले चुनाव में 50 लाख वोट कट सकते हैं। सिंघार ने इसे BJP की सुनियोजित साजिश बताया, जो विशेष रूप से आदिवासी, अल्पसंख्यक और OBC वोट बैंक को निशाना बना रही है।
2023 चुनाव में 16 लाख फर्जी वोट जोड़कर BJP की जीत: 40 सीटें प्रभावित
सिंघार ने 2023 विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव से ठीक पहले 16 लाख नए वोटर जोड़े गए थे, जिसके चलते BJP ने 40 सीटों पर फायदा उठाया। उन्होंने प्रेजेंटेशन के जरिए 27-40 विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़े पेश किए, जहां कांग्रेस उम्मीदवार मामूली अंतर से हारे। “यह वोट चोरी का स्पष्ट प्रमाण है। चुनाव आयोग ने BJP के एजेंट की तरह काम किया,” उन्होंने आरोप लगाया।
SIR नामक ‘सेलेक्टिव रिमूवल’ से आदिवासी-अल्पसंख्यक वोट कटने का खतरा
नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग के ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (SIR) को ‘सेलेक्टिव इंटेंसिव रिमूवल’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया सिर्फ 12 राज्यों (जिनमें MP शामिल) में चल रही है, जबकि असम में NRC बहाने से छूट दिया गया। बिहार में 60 लाख नाम काटे गए, जिनमें ज्यादातर बाहर काम करने वाले मजदूर थे। MP में भी वन पट्टे के आधार पर नाम जोड़ने की बात कही जा रही, लेकिन BJP सरकार ने कई पट्टे निरस्त कर दिए हैं।
आदिवासी दूरदराज क्षेत्रों में रहते हैं, जहां इंटरनेट या दस्तावेजों की समझ नहीं। अल्पसंख्यक और OBC भी बाहर मजदूरी के लिए जाते हैं, उनके नाम कटने का खतरा है। सिंघार ने सवाल उठाया, “4 नवंबर से 4 दिसंबर तक पूरे देश के वोटरों की गणना कैसे संभव? अंतिम सूची में जोड़े नाम न पोर्टल पर डालें, न दें- यह EC का आदेश है, फिर विश्वास कैसे करें?”
सुप्रीम कोर्ट का बार-बार हस्तक्षेप, EC शंका के घेरे में
सिंघार ने बिहार चुनाव का उदाहरण दिया, जहां 40-42 लाख नाम काटे गए और सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा। “बार-बार कोर्ट जाना पड़ रहा है, तो EC पर भरोसा कैसे? यह मतदाता सूची की सफाई नहीं, लोकतंत्र की सफाई है।” उन्होंने कहा कि EC आम वोटर पर जटिल प्रक्रिया डाल रहा, जो पूरी नहीं कर पाते। कांग्रेस BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) के जरिए तैयारी कर रही है।
BJP का पलटवार: फर्जी वोटर हटने से कांग्रेस परेशान
सिंघार के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया। भगवानदास सबनानी ने कहा, “षड्यंत्र रचने वालों को अब परेशानी हो रही, क्योंकि फर्जी वोटर हट जाएंगे। कटे नामों की सूची दलों को दी जाएगी, दावा-आपत्ति से नाम जोड़ सकते हैं।” BJP ने इसे कांग्रेस की हार की नाकामी बताया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

