नितिन नामदेव, रायपुर. सड़क चौड़ीकरण, स्मार्ट सिटी के तहत कामों में भ्रष्टाचार, सड़कों की बदहाल स्थिति, पेयजल समस्या, नगर निगम में व्याप्त समस्या सहित कई समस्याओं को लेकर भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. 90 विधानसभा के तहत भाजपा का आंदोलन जारी है. आज पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा में भाजपाइयों ने शहर की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. शारदा चौक से जय स्तंभ चौक तक भाजपा नेताओं ने पैदल मार्च किया. इसके बाद शारदा चौक में चक्काजाम किया.

भाजपा के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को हमने पूरे देश में यह बताया था कि राजधानी कैसी होती है, उसको गड्ढापुर, चाकूपुर, ट्रैफिक से बर्बाद करने का काम अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस की सरकार और रायपुर शहर के मुगलिया नगर निगम ने किया है.

बृजमोहन ने कहा, विधानसभा में मंत्री कहते हैं कि मुझे नहीं मालूम तेलीबांधा से वीआईपी रोड तक की सड़क किसने बनाई. मंत्री कहते हैं रायपुर को 1300 करोड़ दिया है रायपुर में तो 13 करोड़ का काम ही नहीं दिख रहा है. तो क्या जैसे मुगलिया राज में 80 प्रतिशत पैसा मुगल शासन को देना पड़ता था वैसे ही नगर निगम का 80 प्रतिशत पैसा भी क्या मुगलों के पास जा रहा है.