एसआर रघुवंशी, गुना। लोकसभा चुनाव को लेकर आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा गुना पहुंचे। गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आम सभा को संबोधित किया। वहीं विशाल आमसभा में लगे बैनर से सांसद केपी यादव की फोटो गायब नजर आई। जिसने कई सवाल फिर खड़े कर दिए हैं।

डायरिया से मौत के बाद जागा प्रशासन: बाजारों का किया गया निरीक्षण, बासी खाद्य सामग्री और दूषित पानी मिलने पर हुई कार्रवाई

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थित में गुना के लक्ष्मीगंज में एक विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। वहीं आयोजन के बैनर में सांसद केपी यादव की फोटो नहीं लगाई गई। अब इसमें भाजपा की फूट है या जानबूझ कर की गई चूक है, ये बताना थोड़ा मुश्किल है।

लोकसभा चुनाव 2024ः MP में 2019 में तीन लोकसभा पर औसत से भी कम हुआ था मतदान, इस बार वोटिंग परसेंट बढ़ाने की कवायद

दरअसल, एकता और अखंडता की बात करने वाली भाजपा पार्टी के 2019 में सिंधिया को हराने वाले क्षेत्रीय सांसद डॉ केपी यादव को गुना लोकसभा से दूर रखा गया था। इसके बाद एक बार फिर आज गुना में एक विशाल आमसभा में लगे बैनर से सांसद केपी यादव की फोटो गायब नजर आई। जिससे कई सवाल खड़े हो रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H