अभिषेक सेमर, तखतपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होते ही जनपद पंचायत तखतपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव कराया गया. इस प्रक्रिया में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. तखतपुर जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी का दबदबा रहा और निर्विरोध निर्वाचित हुए.

भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह के निर्देश और मार्गदर्शन में 25 में से 24 जनपद सदस्यों ने एक मत से डॉ. माधवी संतोष वस्त्रकार को जनपद पंचायत तखतपुर के अध्यक्ष और राकेश तिवारी को उपाध्यक्ष चुना. इस चुनाव में कांग्रेस की कोई भी भागेदारी नहीं रही.

जनपद पंचायत तखतपुर सभा कक्ष में सम्पन्न हुए इस चुनाव ने क्षेत्र में भाजपा विधायक की लोकप्रियता और पकड़ को साबित किया है. विपक्षियों के ऊपर निशाना साधते हुए विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, किसी का पिछलग्गू बनके नेतागिरी करना बंद कर दें. जनता ने कांग्रेसियों को नकारा है. अधिकतर जिला और जनपद में भाजपा की सीट आई है.