शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो गई है। पार्टी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश भी जारी किए हैं।
6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। हर साल 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस मनाती है। इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। प्रदेश के पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। कार्यालयों की सजावट कर मिठाई बांटी जाएगी और जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: एमपी कांग्रेस में बवाल के बाद AICC डेलीगेट्स की सूची होल्ड: राहुल गांधी की करीबी नेत्री ने जताई थी घोर आपत्ति, कुछ नाम बदलने के बाद जारी होगी नई लिस्ट
स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश स्तरीय टोली का गठन किया गया है। बूथ और मंडल स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे। 06 और 07 अप्रैल को बूथ स्तर पर और 8-9 अप्रैल को मंडल व विधानसभा स्तर पर नए प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन आयोजित होंगे। सम्मेलनों में पार्टी की चुनावी सफलता, संगठनात्मक विस्तार, भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की ओर यात्रा विषयों पर संबोधन होगाय़
पार्टी पदाधिकारी करेंगे बस्तियों का दौरा
07 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि ‘‘गांव-बस्ती चलो अभियान“ के अंतर्गत पूरे दिन गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा कर मंदिर, अस्पताल, स्कूल एवं गलियों में स्वच्छता अभियान में भाग लेंगे। मंत्री, विधायक, महापौर, पार्षद समेत अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत कर आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, पशु चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व पंचायत कार्यालय का दौरा कर जल संरचनाओं की सफाई में सहभागिता करेंगे।
ये भी पढ़ें: मनोरंजन का मंच बना सदन! फेकू पप्पू, कसाब, जन्नत की हूर और शेरो-शायरी में उलझे पार्षद, क्या इसी दिन के लिए चुने गए थे जनप्रतिनिधि ?
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के झंडे लेकर गलियों में यात्रा निकालेंगे। शाम को स्थानीय निवासियों की चौपाल का आयोजन कर विभिन्न समुदाय के नेताओं और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के निवास पहुंचकर भेंट करेंगे। वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं, मीसा बंदियों और कारसेवकों का सम्मान कर बूथ समितियों की बैठक में शामिल होंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें