रायपुर. आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा का तीन संभागों में आज महाआंदोलन है. भाजपा अनूसूचित जनजाति मोर्चा की अगुवाई में भाजपाई बस्तर, दुर्ग और सरगुजा में चक्काजाम करेंगे और ST वर्ग के 32% आरक्षण को यथावत रखने की मांग उठाएंगे.
हाईकोर्ट ने 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को रद्द किया है. प्रदेश में अब तक कुल 58 प्रतिशत आरक्षण लागू था. इसमें एसटी 32, एससी 12 और ओबीसी को 14 प्रतिशत आरक्षण था. हाईकोर्ट के आदेश का बड़ा असर हुआ है. एसटी वर्ग का आरक्षण 32 से घटकर 20 प्रतिशत रह गया है. भाजपा इसे कांग्रेस सरकार की नाकामी बता रही. इसे लेकर आज भाजपाई बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्काजाम करेंगे.
इन स्थानों पर दोपहर 12 बजे से चक्काजाम
सरगुजा संभाग: स्थान – बिलासपुर चैक, अम्बिकापुर, जिला – सरगुजा.
बस्तर संभाग: स्थान – नारायणपुर चैक, जिला – कोंडागांव.
दुर्ग संभाग: स्थान – नेशनल हाईवे छुरिया मोड़ चिचोला.