गुवाहाटी। देश में कोरोना संक्रमण भयावह हो गई है. हजारों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं. लेकिन ऐसे समय में चुनावी राज्य असम के स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्व सरमा ने एक बयान दिया है. जिसकी खूब किरकरी हो रही है.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोरोना असम से चला गया है. असम केलोगों को मास्क पहनने की जरूरत नहीं है. उनका ये बयान ऐसे समय आया है, जब देश में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है. लगातार मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. कई राज्यों में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़े- कोरोना का कहर : 93 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मिले, जानिए सक्रिय मरीजों की संख्या…

मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने एक न्यूज वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि जब कोरोना असम छोड़ चुका है, तब लोग मास्क पहनकर भय उत्पन्न करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार गाइडलाइंस जारी कर सकती है. असम के संदर्भ में आज कोरोना नहीं है. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जब असम में कोरोना वापस आएगा, मैं लोगों से मास्क पहनने के लिए कहूंगा.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: कोरोना से फिर थर्रा उठी राजधानी, जानें 1 मार्च से 3 अप्रैल तक कितना भवायह रहे आंकड़े ?

बता दें कि इससे पहले भी उन्होंने एक नेता के खिलाफ एनआईए जांच कराकर जेल भेजवाने का बयान दिया था. जिसे चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था. आयोग ने हिमंत बिस्व सरमा के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दिया था.

इसे भी पढ़े- BIG BREAKING: छग में अबतक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 31 लोगों की मौत, इतने हजार मिले संक्रमित

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack