अहमदाबाद। गुजरात भाजपा के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, ऐसा इसलिए कि राज्य के बड़े नेता और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बाद कुछ और विधायकों के भी नाराज होने की खबर आ रही है. नितिन के बाद बड़ोदा के विधायक योगेश पटेल भी नाराज हैं. योगेश की नाराजगी की वजह उनकी उपेक्षा है.

योगेश पटेल सात बार से विधायक हैं उनका कहना है कि सात बार विधायक बनने के बाद भी मुझे कुछ नहीं मिला. नितिन के बाद योगेश की नाराजगी विजय रुपाणी की सरकार के लिए कई मुश्किलें खड़ी कर सकती है.

आपको बता दें कि नितिन पटेल विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं वे अपनी नाराजगी को अब सम्मान की लड़ाई बता रहे हैं. गौरतलब है कि पिछली बार की तुलना में इस बार नितिन पटेल को पिछली बार की तुलना में कम तवज्जो दी गई है. पिछली बार उनके पास वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व जैसे मंत्रालय थे लेकिन इस बार उन्हें स्वास्थ्य, सड़क-भवन जैसे मंत्रालय दिए गए हैं.