शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा की अंतर्कलह अब सड़कों पर दिखाई देने लगी है। सागर में बीजेपी की अंदरूनी लड़ाई और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। पूर्व मंत्री और खुरई से वर्तमान बीजेपी विधायक भूपेन्द्र सिंह और मोहन सरकार के मंत्री गोविंद सिंह के बीच का सियासी संग्राम पहले से जारी है। इस बीच सागर में बीजेपी में गुटबाजी की एक और तस्वीर सामने आ गई। यहां खुरई विधानसभा में लगे पोस्टर से सीएम डॉ मोहन यादव की तस्वीर गायब मिली। जिसके बाद इस पर सियासत शुरू हो गई। कांग्रेस ने मामले पर तंज कसते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है।  

READ MORE: पार्षद विवाद को CM ने बताया दुर्भाग्यपूर्णः डॉ मोहन ने किया ट्वीट, पुलिस को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

दरअसल, सागर जिले की खुरई विधानसभा में खुरई महोत्सव के मौके पर 14, 15 और 16 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होना हैं। महोत्सव को लेकर शहर भर में होर्डिंग पोस्टर लगाए गए हैं, लेकिन पोस्टरों से प्रदेश के मुखिया मोहन यादव और वीडी शर्मा का फोटो गायब हैं। पोस्टरों में पीएम मोदी, अमित शाह, पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें लगी हुई हैं। हालांकि इसके पहले जारी किए पोस्टर में सीएम मोहन यादव और और पूर्व सीएम शिवराज सिंह की तस्वीरें लगी हुई थी। लेकिन नए पोस्टर से प्रदेश के मुखिया ग़ायब हो गए हैं। 

कांग्रेस से साधा निशाना 

प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव की पोस्टर से फोटो गायब होने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने पोस्टर पर  तंज कसते हुए X पर ट्वीट करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुखिया भाजपा के पोस्टर से गायब हैं। 14 तारीख से शुरू हो रहे खुरई महोत्सव के पोस्टर में सीएम मोहन दिखाई नहीं दे रहे हैं। पीएम मोदी के साथ अमित शाह, भूपेंद्र सिंह और पूर्व सीएम शिवराज की तस्वीरें लगाई गईं हैं।

भूपेंद्र सिंह की बढ़ती दूरी, बीजेपी के लिए मुसीबत   

एक तरफ बीजेपी सागर में भाजपा मजबूत होने की दुहाई दे रही है, तो वहीं भूपेन्द्र सिंह प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से दूरी बनाते दिखाई दे रहे हैं। आखिर ऐसा क्यों? कहीं ऐसा तो नहीं संगठन को मजबूत करने वाले इन नेताओं को पार्टी तवज्जों नहीं दे रही है। या फिर कुछ दूसरे समीकरण बयां कर रहे हैं। इससे पहले भी भूपेंद्र सिंह अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावती तेवर दिखा चुके हैं। बता दें कि खुरई में हर साल की तरह इस साल भी खुरई महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव में देशभर के जाने-माने कलाकारों का जमावड़ा होगा। जिसमें कवि कुमार विश्वास, प्लैबेक सिंगर सुखविंदर और मोनाली ठाकुर अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m