हेमंत शर्मा,रायपुर. आईटी सेल के माध्यम से बीजेपी चुनाव के पहले ही लोगों तक सोशल मीडिया के बढ़ रहे प्रभाव के मद्देनजर रणनीति बनाने में जुट गई है. इसी को लेकर आज प्रदेश बीजेपी आईटी सेल के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर कार्यशाला भी आयोजित की गई है. प्रदेश भर के आईटी के कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल हुए. बैठक के दौरान आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय मौजूद थे.
यह बैठक दो सत्र में हुई पहले सत्र में सरकार की योजनाओं को जनता तक आईटी सेल के माध्यम से पहुंचाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही आगामी चुनाव में आईटी सेल की महत्वपूर्ण भूमिका और सहभागिता पर भी चर्चा हुई. दूसरे सत्र में आईटी सेल के कार्यकर्ताओं ने परेशानियों और सुझावों से राष्ट्रीय सयोंजक अमित मालवीय को अवगत कराया.
वहीं इस बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए अमित मालवीय ने कहा कि, आने वाले चुनाव में आईटी सेल की काफी अहम भूमिका रहेगी. छत्तीसगढ़ में आईटी के माध्यम से 20 लाख लोगों से संपर्क कर पा रहे है, और हमारा लक्ष्य है कि चुनाव तक यह संख्या बढ़कर 50 लाख तक पहुंच जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों तक किस सहजता से जानकारी पहुंचे जाये ये भी हमारी कोशिश हैं.
बता दें कि आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस और बीजेपी को लेकर आईटी सेल की इस बार अहम भूमिका निभा सकती है. बीजेपी इस बार मिशन-65प्लस के साथ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है.