शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections Result) के नतीजे आ चुके हैं. 4 जून से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया बुधवार तड़के पूरी हुई. सभी 543 सीटों पर नतीजे आ चुके हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बीजेपी क्लीन स्वीप कर गई. 29 की 29 सीटों पर जबरदस्त जीत दर्ज की है, लेकिन कई सीटों पर जीत का मार्जिन कम हो गया है.
अगर ग्वालियर-चंबल सम्भाग की बात करें तो यहां भी बीजेपी की जीत का मार्जिन कम रहा. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, सतना, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर जीत का आंकड़ा पिछली बार की तुलना में कम हुआ है.
मुरैना सीट पर बीजेपी प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर करीब 52 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि 2019 में बीजेपी यहां से 1 लाख 13 हजार वोटों से जीती थी. भिंड संध्या राय 64 हजार वोटों से चुनाव जीती, पिछली बार करीब 2 लाख वोटो से जीता था.
ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह 70 हजार वोटों से जीते हैं. जबकि 2019 में बीजेपी यहां से 1 लाख 46 हजार वोटों से जीती थी. सतना गणेश सिंह करीब 85 हजार वोटों से जीते, पिछला चुनाव 2 लाख 31 हजार से जीता था.
रीवा जनार्दन मिश्रा 1 लाख 93 हजार से चुनाव जीते, पिछला चुनाव तीन लाख 12 हजार से जीता था. राजगढ़ रोडमल नागर 1 लाख 45 हजार से जीते, 2019 में चार लाख 31 हजार से जीता था. सीधी राजेश मिश्रा 2 लाख 6 हजार वोटो से विजय हुए, 2019 में बीजेपी यहां से 2 लाख 86 हजार वोटों से जीता था.
29 सीटों पर बीजेपी ने किया क्लीनस्वीप
बीजेपी ने एपमी में सभी 29 लोकसभा सीटें जीतकर क्लीनस्वीप कर लिया है. विपक्षी खेमे को एक भी सीट हासिल नहीं हुई. इस बार छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के टिकट पर दूसरी बार चुनाव में उतरे कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ बीजेपी के विवेक बंटी साहू से एक लाख से ज्यादा वोटों से हार गए हैं.
गुना में सिंधिया की तगड़ी वापसी
गुना में पिछली हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार तगड़ी वापसी की है. सिंधिया ने करीब 5.35 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और खजुराहो से वीडी शर्मा ने भी बड़े अंतर से जीत हासिल की है. इधर, इंदौर में बीजेपी से शंकर लालवानी ने 10 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बना दिया है.
29 सीटों पर BJP और 27 सीटों पर कांग्रेस ने लड़ा था चुनाव
गौरतलब है कि बीजेपी ने सभी 29 और कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन नाम वापस लेकर बीजेपी का दामन थाम लिया था. जबकि खजुराहो सीट पर सपा की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त हो गया था.
Election Result 2024: राजगढ़ से लगातार तीसरी बार जीते रोडमल नागर, दिग्विजय को दी शिकस्त
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक