राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में देर रात हुई भाजपा की वर्चुअल बैठक में प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने आचरण, व्यवहार और कार्यशैली को लेकर महत्वपूर्ण नसीहत दी। बिहार चुनाव की व्यस्तता के कारण यह बैठक वर्चुअल रखी गई, जिसमें पदाधिकारियों को पार्टी की छवि बनाए रखने और कार्यकर्ताओं के बीच सकारात्मक प्रभाव छोड़ने की हिदायत दी गई।
READ MORE: मध्य प्रदेश में 1 नवंबर से फेस रिकग्निशन सिस्टम: नगरीय निकायों में बायोमेट्रिक हाजिरी होगी अनिवार्य, इसी आधार पर तय होगा वेतन
नेताओं ने कहा कि पदाधिकारियों का आचरण ही पार्टी की छवि को बनाता और बिगाड़ता है। कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हो। डाउन-टू-अर्थ रहने और सभी को साथ लेकर चलने पर जोर दिया गया। साथ ही, रविवार को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बूथ स्तर पर अनिवार्य भागीदारी, आत्मनिर्भर भारत अभियान और 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से जुड़े आयोजनों में सक्रिय सहभागिता का निर्देश दिया गया।
READ MORE: MP में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा खरीदी के लिए उत्साह, पिछले साल की तुलना में 69 हजार अधिक किसानों ने कराया पंजीयन
इसके अलावा, 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस मनाने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। बिहार चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद फिजिकल बैठक आयोजित की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

