शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रदेश में कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट का मामला आने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है। नए वेरिएंट को लेकर विपक्ष सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है। ऐसे में अब भाजपा की तरफ से चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान आया है। विश्वास सारंग ने कहा कि यह सेंसिटिव विषय है। जब तक विशेषज्ञ अपनी रिपोर्ट नहीं दे देते, तब तक लोगों को कोई धारणा नहीं बनानी चाहिए। साथ ही विपक्ष की पार्टियों को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि एक मरीज मिला है, जिसकी जांच की गई है। पेशेंट बिल्कुल ठीक है। उसने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। हालात कंट्रोल में है। मरीज को पूरी निगरानी में रखा गया है। ऐसे में किसी भी भ्रम की स्थिति से जनता को बचना चाहिए। विश्वास सांरग ने लोगों से अनुरोध किया है कि उन्हें किसी की बातों पर ध्यान ना देते हुए सिर्फ स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रमाणिक डाटा और सत्यता को ही मान्य करना चाहिए।

21 जून बनेगा ऐतिहासिक दिन

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून की तारीख एमपी के इतिहास मे दर्ज होने वाली है। 21 जून को पूरे देश में सभी को निशुल्क वैक्सीन दी जाएगी। सीएम शिवराज ने भी निर्देश दिया है कि इसी दिन बड़े स्तर पर प्रदेश में वैक्सीनेशन होना है। जिसके लिए करीब 7 हजार सेंटर स्थापित किए जाएंगे। जिसमें प्रेरक के तौर पर सभी वर्ग के लोगों को शामिल किया जाएगा।

भ्रम फैलाने की जगह कांगेस बने मददगार

वैक्सीन पर कांग्रेस की तरफ से लगातार हो रही बयानबाजी को लेकर भी विश्वास सांरग ने विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने कहा “वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाना है, जिसमें प्रदेश के हर शख्स को प्रेरक बनना चाहिए। पत्रकार, सामाजिक संगठन सहित अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को भी शामिल होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस तो सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करना चाहती है।”

वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर लगातार हो रहे प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि यही मुद्दा कांग्रेस कर्यकर्ता कमलनाथ की सरकार में क्यों नहीं उठा रहे थे? मंहगाई तो तब भी थी, लेकिन अब उनकी सरकारी नहीं रही तो उन्हें मुद्दा मिल गया है।