राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर थमने के बाद प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. दमोह में हुए उपचुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से मिली करारी हार को दोहराना नहीं चाहती है. बीजेपी कांग्रेस को किसी तरह का मौका नहीं देना चाहती है. जिसके मद्देनजर आज रविवार को एमपी बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक संपन्न हुई. जिसमें उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.

उपचुनाव और निकाय चुनाव पर मंथन

बीजेपी की दो बैठकें हुई. पहली बैठक सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश के नेतृत्व में हुई. जिसमें लगभग आधा दर्जन मंत्री तुलसी सिलावट, कमल पटेल, विजय शाह, मोहन यादव, इंदर सिंह परमार शामिल हुए. बैठक में मंत्रियों के साथ संगठन महामंत्री ने उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंथन किया. इस बैठक के सियासी मायने की बात करें तो, ऐसा माना जा रहा है कि उपचुनाव में मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

BJP के अहम सीट है खंडवा

वहीं बीजेपी की दूसरी बैठक प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के नेतृत्व में हुई. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पूर्व विधायक मंजू दादू शामिल हुए. इस बैठक में खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. इसका कारण यह है कि बीजेपी के लिए सबसे अहम खंडवा लोकसभा क्षेत्र है. इस सीट पर नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष की दावेदारी है. इसके अलावा पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस और इंदौर के कृष्ण मुरारी मोघे ने भी दावेदारी की है.

खंडवा के लिए 5 मंत्रियों को जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में खंडवा उपचुनाव के उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी चर्चा हुई. इसके अलावा मंत्रियों को उपचुनाव की सीटों का प्रभार सौंपने पर मंथन हुआ. ऐसे में बीजेपी ने खंडवा लोकसभा सीट जीतने के लिए पांच मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस लोकसभा सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीट बगाली, पंधाना, भीखनगांव, मांधाता, नेपानगर, बड़वाह और खंडवा की 5 मंत्रियों की तैनाती की गई है. जिसमें मंत्री कमल पटेल, उषा ठाकुर, विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, मोहन यादव को जिम्मेदारी दी गई.

3 विधानसभाओं पर 3-3 मंत्रियों की जिम्मेदारी

वहीं प्रदेश में होने वाले तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी तीन-तीन मंत्रियों को जिम्मेदारी दे सकती है. जिसमें जोबट विधानसभा की मंत्री इंदर सिंह परमार, अरविंद भदौरिया और मोहन यादव को कमान सौंपी जा सकती है. निवाड़ी पृथ्वीपुर की जिम्मेदारी  मंत्री गोपाल भार्गव, बिजेंद्र प्रताप सिंह और विश्वास सारंग को दी जा सकती है. वहीं सतना रैगांव के लिए मंत्री रामखिलावन पटेल, विजय शाह और मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

इन सीटों पर होने हैं उपचुनाव

आपको बता दें कि खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन की वजह से यह लोकसभा सीट खाली हुई है. हालांकि कोरोना संकट को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने खंडवा लोकसभा का उपचुनाव टाल दिया था. जबकि कोरोना से निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था. जिसके बाद से ये तीनों सीटें खाली हुई हैं.

सरकार के मंत्रियों के साथ बीजेपी ने पार्टी के नेताओं को भी सौंपी जिम्मेदारी

खण्डवा लोकसभा क्षेत्र विधानसभा के हिसाब से-

  • नेपानगर विधानसभा- मंत्री तुलसी सिलवाट और संगठन से बहादुर सिंह सौधिंया
  • बुरहानुपर विधानसभा- मंत्री इंदर सिंह परमार और संगठन से गोपीकृष्ण नेमा
  • मांधाता विधानसभा- मंत्री विजय शाह और संगठन से कविता पाटीदार
  • खण्डवा विधानसभा- मंत्री कमल पटेल और संगठन से जसवंत सिंह हाडा तथा बंशीलाल गुर्जर
  • पंधाना विधानसभा- मंत्री मोहन यादव और संगठन से अनिल जैन तथा सांसद शंकर लालवानी
  • बागली विधानसभा- मंत्री उषा ठाकुर और संगठन से चिंतामणि मालवीय
  • भीकनगांव विधानसभा- मंत्री जगदीश देवड़ा और संगठन से जीतू जिराती
  • बड़वाह विधानसभा- मंत्री जगदीश देवड़ा और संगठन से सांसद सुधीर गुप्ता

खंडवा लोकसभा सीट के चारों जिलों की इन नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

  • बुरहानपुर जिला- प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा
  • खण्डवा जिला- प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार
  • देवास जिला- प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय
  • खरगोन जिला- प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती

इसे भी पढे़ं : तेज रफ्तार का कहर: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, 2 की मौत सहित 1 महिला घायल

उपचुनाव वाली विधानसभाएं-

पृथ्वीपुर विधानसभा- मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया, भारत सिंह कुशवाह और संगठन से मुकेश सिंह चतुर्वेदी, ललिता यादव और प्रभुदयाल कुशवाहा.

रैगांव विधानसभा- मंत्री रामखिलावन पटेल, बिसाहूलाल सिंह और बृजेन्द्र प्रताप सिंह और संगठन से सांसद गणेश सिंह, राजेन्द्र शुक्ला, शरदेंदु तिवारी

जोबट विधानसभा- मंत्री विश्वास सारंग और प्रेम सिंह पटेल और संगठन से सांसद गजेन्द्र पटेल, विधायक रमेश मेंदोला, कलसिंह भांवर, जयदीप पटेल