कुंदन कुमार/पटना: बीजेपी ने पोस्टर जारी कर लालू परिवार को दलित विरोधी बताया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने यह पोस्ट करते हुए आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनता दल का विचारधारा ही दलित विरोधी है. लालू यादव कभी अंबेडकर के प्रतिमा को जूते के पास रखते हैं, तो कभी राजद के विधायक दलितों को फोन कर गाली देने का काम करते हैं.
‘गुंडई करते नजर आए’
राजद की संस्कृति ही लंठई, दबंगई और गुंडई की रही है. निश्चित तौर पर लालू यादव के साथ-साथ राजद के विधायक भाई बीरेंद्र ने भी दलित पंचायत सचिव का अपमान करने का काम किया है और उनके साथ गुंडई करते नजर आए हैं. बिहार के दलित समाज के लोगों को यह कहना चाहता हूं कि लालू परिवार कभी भी उसके साथ नहीं है.
‘दलितों के प्रति घृणा है’
लगातार लालू यादव बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रहे हैं, तो उनके समाज के लोग का अपमान राजद के विधायक करते नजर आ रहे हैं. इसलिए यह बात तब समझ लीजिए कि लालू यादव और राजद परिवार कभी भी दलित का हितैषी नहीं हो सकता है, क्योंकि उनके मन में दलितों के प्रति घृणा जो है वह साफ दिखता है.
ये भी पढ़े- Bihar News: पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को मिला पेंशन और एरियर का लाभ
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें