राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच बीजेपी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मतदान के बाद मतगणना की तैयारियों समेत कई विषयों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मतदान के बाद की प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई है। एक निश्चित समय सीमा के अंदर प्रत्याशियों को हिसाब किताब चुनाव आयोग को देना पड़ता है। इसे लेकर भी सभी से चर्चा हुई। उन्होंने दिग्विजय सिंह पर हुई एफआईआर पर कहा कि इससे मुझे क्या लेना देना, कानून अपना काम कर रहा है। 

पिता के बर्थडे का केक काटने पर बेटे पर FIR: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऐसा वीडियो कि पुलिस ने फौरन की कार्रवाई, जानें क्या है मामला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बैठक के बाद कहा कि काउंटिंग और अन्य तैयारियों को लेकर चर्चा हुई है। काउंटिंग के लिए सभी को ट्रेनिंग दी गयी है। काउंटिंग एजेंट तैनात रहेंगे। वहीं ‘पीएम मोदी को विश्वकप मैच नहीं देखने जाना चाहिए था’ वाले राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए जो शब्दों का प्रयोग किया उससे वह अपनी मंद बुद्धि को सामने लाए हैं। उन्होंने 130 करोड़ जनता का अपमान किया है। देश के अंदर कांग्रेस नेस्तनाबूद हो रही है। 

वीडी शर्मा ने  दिग्विजय सिंह पर हुई एफआईआर को लेकर कहा कि कानून क्या दिग्विजय सिंह की जेब में है? कानून का क्या वह पालन नहीं करेंगे? मैं तो कहूंगा कि और धाराएं लगनी चाहिए। उन्होंने लोगों को भड़काया था। प्रशासन ने उन्हें धरना कैसे देने दिया? 

आगर मालवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: रिश्वत लेते लाइन मैन और मीटर रीडर को रंगे हाथ पकड़ा, इस काम के बदले किसान से मांगे थे 11 हजार

बता दें कि मतगणना को लेकर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसे लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज बैठक हुई थी। इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus