राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए कल 17 अप्रैल से चुनावी शोरगुल थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर प्रचार कर सकेंगे। एमपी में पहले चरण में छह सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। प्रचार थमने के बाद इन छह सीटों पर मतदान के लिए बीजेपी ने मेगा प्लान तैयार किया है।

तैयार प्लान के तहत बीजेपी का हर कार्यकर्ता मकदाताओं के कॉल करेगा लेकिन वोट नहीं मांगेगा। प्रचार थमने के बाद बीजेपी का यह मेगा प्लान है। मतदान वाले दिन हर कार्यकर्ता मतदाताओं को फोन करेगा। फोन पर कहेंगे वोट डालने जाना है लेकिन किसे देना है यह नहीं कहेंगे। सुबह 7 बजे से फोन कॉल शुरू होंगे। फोन कॉल की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग भी होगी। बीजेपी प्रदेश कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी। बीजेपी का मानना है लोग मतदाता करने निकले तो कमल का ही बटन दबाएंगे।

युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मुश्किलें बढ़ीः धारा 188 उल्लंघन के मामले में FIR,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H