रायपुर- बीजेपी के मिशन 65 के जवाब में अब जोगी कांग्रेस ने मिशन 72 की नई रणनीति तैयार की है. जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी 29 अप्रैल को 72 साल के हो रहे हैं, ऐसे में पार्टी ने तय किया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 में से 72 सीटों पर जीत का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाए.
अजीत जोगी की अध्यक्षता में आज हुई जेसीसी कोरग्रुप की बैठक में तय किया गया है कि जोगी के जन्मदिन के दिन राजधानी के साइंस कालेज मैदान में आमसभा का आय़ोजन किया जाएगा. इस सभा में ही मिशन 72 के लिए पार्टी हुंकार भरेगी.
जेसीसी ने दावा किया है कि साइंस काॅलेज मैदान में होने वाली आमसभा में एक लाख से ज्यादा भीड़ जुटाई जाएगी. बूथ स्तर तक के पन्ना प्रभारी जिसे संगठन ने पन्ना मितान नाम दिया है, वह इस सभा में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि सभा के जरिए अजीत जोगी का यह अब तक का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. सागौन बंगले में हुई कोरग्रुप की बैठक में आज मिशन 72 थीम को लेकर होने वाली सभा की प्रारंभिक रणनीति तैयार की गई.
जोगी जनता कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि 72 यानी सात और दो होता है. सभा के जरिए हम जनता से कहेंगे कि ‘ साथ दो ‘ छत्तीसगढ़ की सत्ता में यदि कोई राजनीतिक दल विकल्प हो सकता है, तो वह है जोगी जनता कांग्रेस. यही वजह है कि पार्टी जनता का साथ जुटाने की मुहिम भी इस मिशन के जरिए शुरू करेगी.
नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी तीसरी सूची
जेसीसी कोरग्रुप की बैठक में आज विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने तीसरी सूची को भी अंतिम रूप दे दिया है. हालांकि अभी सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है. जेसीसी कांग्रेस के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने लल्लूराम डाॅट काम से कहा कि कोरग्रुप ने तीसरी सूची को अंतिम रूप दे दिया है. नवरात्रि के पहले दिन जेसीसी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर देगी. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि जोगी कांग्रेस ने पहली सूची में 11, दूसरी सूची में 8 नाम जारी किए थे. इसके बाद पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी ने राजनांदगांव से चुनाव लड़े जाने की घोषणा की थी. साथ ही खैरागढ़ से कांग्रेस छोड़कर जेसीसी ज्वाइन करने वाले पूर्व सांसद देवव्रत सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने का ऐलान किया था. अब तक संगठन ने 21 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. नवरात्रि के पहले दिन प्रत्याशियों की अगली सूची जारी की जाएगी. फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि संगठन की ओर से कितने नामों की सूची जारी की जाएगी.