नितिन नामदेव, रायपुर. दिल्ली में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन भारत मंडपम प्रगृति मैदान में शुरु होगा. जिसमें शामिल होने के लिए सीएम विष्णुदेव साय, मंत्रिमंडल, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष, पदाधिकारी समेत सत्ता और संगठन से जुड़े नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं. अधिवेशन में विधायकों को अकेले तो वहीं मंत्रियों के स्टाफ को साथ लाने की अनुमति है. छत्तीसगढ़ से अधिवेशन में शामिल होने के लिए करीब 330 नेता पहुंचे हैं.

बीजेपी इस अधिवेशन में पिछले एक साल में किए कार्यक्रमों और कार्ययोजना की समीक्षा करेगी. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर बनी रणनीति पर चर्चा होगी और आने वाले सालों के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी.

मौसम में हो सकता है बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार 18 फरवरी से प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है. हालांकि आने वाले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की उम्मीद नहीं है. इन दिनों प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. जिससे ठंड कम होने लगी है. वहीं अब आने वाले कुछ दिनों में गर्मी दस्तक देने वाली है.

रविवि में दीक्षांत समारोह

20 फरवरी को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का 27वां दीक्षांत समारोह है. जिसमें 160 गोल्ड मैडल और 64 स्टूडेंट्स को PhD की उपाधि मिलेगी. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय संग्रहालय नई दिल्ली के महानिदेशक प्रोफेसर बुद्ध रश्मि मणि मुख्य अतिथि हैं. वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, सीएम विष्णुदेव साय और उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी समारोह में शामिल होंगे. समारोह को लेकर विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें