नई दिल्ली . लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के लिए बीजेपी का 2 दिन का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से नई दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू हो रहा है. सुबह 10 बजे पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी. दोपहर तीन बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर अधिवेशन पार्टी के साथ वोट बैंक के नजरिये से भी काफी अहम माना जा रहा है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

ये नेता होंगे शामिल

राष्ट्रीय अधिवेशन में उप्र से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री, प्रदेश से राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, मौजूदा और पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लोकसभा क्लस्टर के प्रभारी व संयोजक, महापौर, नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया और आईटी सेल के प्रदेश संयोजक आदि शामिल होंगे.

अधिवेशन का सबसे अहम हिस्सा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा. इसमें कार्यकर्ताओं के लिए चुनावी संदेश होगा. पार्टी नेताओं को उम्मीद है कि इस बार का राष्ट्रीय अधिवेशन उसके कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा ताकि मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें और इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करें.