राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का राष्ट्रीय अधिवेशन 17 और 18 फरवरी को दिल्ली में होगा। अधिवेशन में एमपी से 1226 कार्यकर्ता, पदाधिकारी शामिल होंगे। नगर परिषद से लेकर विधायक, सांसद सभी चुने हुए जनप्रतिनिधि जिलाध्यक्ष लेकर प्रदेश के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। समापन सत्र को पीएम नरेद्र मोदी संबोधित करेंगे। पंजीयन कल दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और 2 बजे तक खत्म हो जाएगा। 3 बजे अधिवेशन शुरू होगा।

दिल्ली से ही तय होंगे लोकसभा टिकट!

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा टिकट वितरण को लेकर दिल्ली हाई कमान तय करेगा। कब विचार शुरू करना है यह हाईकमान तय करेगा, कब टिकट पर विचार करना है, यह हाईकमान तय करेगा। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा। टिकट वितरण में चौंकाने के सवाल पर कहा कि- कुछ भी हो सकता है। भोजशाला के सवाल पर बोले कि मामला कानून है, यह सब कोर्ट तय करेगा, लेकिन एक बात तय है, मोदी जी के नेतृत्व में गुलामी की आईडेंटिटी हटाई जा रही है। किसान आंदोलन पर कहा कि- किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील है। किसानों के लिए काम करने वाली सरकार है। मोदीजी के नेतृत्व में किसानों के लिए जो काम किया गया है, वह आज तक किसी सरकार में नहीं हुआ है। किसानों के साथ चर्चा जारी है, जल्द हल निकलेगा।

कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर वीडी शर्मा ने कहा कि- किसी को लगता है कि उनका बीजेपी नीतियों पर विश्वास है, तो वो बीजेपी में आ सकता है। जिनको बीजेपी के नेतृत्व में भरोसा है उनका स्वागत है। इलेक्टोरल बांड पर कहा कि- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सभी दलों को पालन करना चाहिए।

बीजेपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H