सदफ हामिद, भोपाल। बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार सुबह दिल्ली में होने जा रही है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। बैठक में एमपी से 21 सदस्य शामिल होंगे। जिसमें की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत 10 पदाधिकारी दिल्ली की बैठक में और वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य 11 पदाधिकारी वर्चुअली शामिल होंगे।

सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाली बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनाव की रणनीति के साथ ही समसामायिक मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज़ेपी नड्डा के संबोधन से शुरू होगी। बैठक के समापन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पदाधिकारियों का सम्बोधित करेंगे।

भोपाल में ये नेता रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव , संगठन मंत्री सुहास भगत, सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद राकेश सिंह, सांसद संध्या रे, भगवत शरण माथुर, जयभान सिंह पवैया शामिल हैं।