अमृतांशी जोशी,भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन दिवसीय दौरे पर मप्र पहुंच गए हैं. भोपाल में सीएम शिवराव समेत तमाम नेताओं ने जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया. ढोल नगाड़े और बिगुल बजाए गए. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, कृष्णा गौर और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव समेत कई नेता मौजूद रहे.

भोपाल में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मुझे आज राजा भोज की नगरी में आने का सौभाग्य मिला. मैं आज जब आया हूँ. 1 जून का अवसर है, मैं इसकी बधाई देता हूँ. जिस हर्ष उल्लास के साथ आपने मेरा स्वागत किया है. मैं भाव विभोर हूँ. बहुत से ऐसे लोग है, जो मुझे जानते नहीं होंगे ना मिले होंगे पर सब स्वागत करने आए है. यह भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा का स्वागत है. जिसमें करोड़ों लोग शामिल है. मैं सबको कहता हूं जिसको भारतीय जनता पार्टी का मुक़ाबला करना है, उसको चार चार पीढ़ियाँ खपानी पड़ती है. याद करो उनके कारण हम यहाँ खड़े हैं.


MP Rajya Sabha Elections: मप्र में राज्यसभा के लिए भाजपा-कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय, बीजेपी ने पहली बार महिलाओं को दी दोनों सीटें

उन्होंने कहा कि कल मुझे एक कांग्रेस के नेता मिले, बोले पार्टी में क्या चल रहा है. उन्होंने बोला कि बहुत मंत्री है, लेकिन कार्यकर्ता एक भी नहीं हैं. ये उनका खोखलापन है. अगर आप यहां कमल का निशान पकड़कर बैठे है, तो आप पर भगवान का आशीर्वाद है. ये हमारी बीजेपी है. जिसके पास नरेंद्र मोदी से लेकर शिवराज सिंह, नरोत्तम, कैलाश और मुरलीधर राव है. हमारे पास नीति है. नीति को उतारने के लिए करोड़ों कार्यकर्ता की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी पर है. आप पूरी ताक़त से काम में लगिए, ये विचार की सफलता है.

मिशन-2023 का शंखनाद: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से 3 दिवसीय MP दौरे पर, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम ?

जेपी नड्डा ने कहा कि तुम शाबाशी मत लेना. तुम अपने से नीचे कार्यकर्ता को शाबाशी देना. अभी निकाय के चुनाव आए है. बीच में विकास की स्पीड थोड़ी डगमगाई थी. लेकिन अब आप लोग पूरी ताक़त से लगिए. पहले कहते थे की भारत में कुछ बीमारु राज्य है. जैसे की मध्य प्रदेश. आज मध्य प्रदेश में खड़े है, जो की लीडर बन के खड़ा है. कांग्रेस ने विरासत में बीमारू राज्य दी. आज मध्य प्रदेश खेती, किसानी और शिक्षा में सबसे आगे है. शिवराज और साथियों ने मेहनत की है. प्रदेश को ये सब दिया. इसके बाद जेपी नड्डा ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. गुरुद्वारा कमेटी ने ग्वालियर किले स्थित 7 एकड़ जमीन को लीज पर देने की मांग की है.

सीएम शिवराज ने कहा कि जेपी नड्डा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भोपाल आए हैं. भोपाल का आज विलीनीकरण हुआ था. सौभाग्य का दिन था. मध्यप्रदेश के दामाद भी नड्डा जी है. ससुराल में साले साहब की शादी थी, लेकिन चुनाव छोड़ कर नहीं गए. उन्होंने कहा कि पहले पार्टी फिर घर परिवार. बीजेपी को चार चुनाव में महाविजय मिली है. राष्ट्रवादी विचारक, कुशल संगठनात्मक के रूप में उन्होंने काम किया. प्रदेश का संगठन लगातार विस्तार करने में लगा हुआ है. बीडी शर्मा के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बहुत बेहतर काम कर रहे है. ढोल बज गया है. नगाड़ा बज गया है. शंख फूंक गया है. नड्डा जी को विश्वास दिलवाओ की नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जीत दिलवाकर रहेंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus