रायपुर. राजधानी में 9 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रोड शो करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. भाजपा ने कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली है. भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने वीआईपी रोड पर भाजपा का झंडा बांधकर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों का जायजा भी लिया.


राष्ट्रीय अध्यक्ष के दौरे को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठके भी लेंगे. वे चुनावी की तैयारियां की समीक्षा करेंगे. मिशन 2023 की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. साथ ही संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी.