जयपुर. राजधानी जयपुर में भाजपा नया प्रदेश मुख्यालय (BJP State Office) बनाने की तैयारी कर रही है. इसके लिए सत्ताधारी भाजपा ने जेडीए से शहर के नजदीक छह हजार वर्गमीटर जमीन के आवंटन करने का आवेदन किया है. जानकारी के अनुसार हाल ही में पार्टी की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने जेडीए आयुक्त मंजू राजपाल और आवासन आयुक्त से – जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुलाकात की थी. बताया जा रहा है कि जेडीए ने लैंड बैंक के आधार पर अजमेर रोड और रिंग रोड के पास जमीनें चिह्नित  की है.

शहर से दूर है जमीन

भाजपा फिलहाल शहर से काफी दूरी पर जमीन होने और कार्यकर्ताओं की अप्रोच में नहीं होने के चलते शहर के आसपास भी जमीन की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार भाजपा नए पार्टी प्रदेश कार्यालय को दिल्ली भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय की तर्ज पर हाईटेक बनाने की कार्ययोजना बना रही है. जिसमें कान्फ्रेंस हॉल, खुली जगह, प्रदेश पदाधिकारियों के अलग-अलग कार्यालय, भाजपा ऑफिस में ही सीएम का अलग से ऑफिस, हर मोर्चा, प्रकोष्ठ, विभाग का अलग ऑफिस, कैंटीन, कुछ नेताओं के रहने के लिए आवास और आधुनिक सुविधायुक्त ऑफिस (BJP State Office) बनाएगी.

कांग्रेस को भी मानसरोवर-अस्पताल रोड पर मिली थी जमीन

कांग्रेस सरकार के वक्त कांग्रेस ने भी अपने प्रस्तावित मुख्यालय के लिए जेडीए से मानसरोवर में करीब पांच-छह हजार वर्गमीटर जमीन का आवंटन करवाया था. कांग्रेस ने अस्पताल रोड पर भी अपना वार रूम बना रखा है.

5 साल से जयपुर शहर भाजपा कार्यालय भी नहीं

भाजपा के पास पिछले पांच साल से जयपुर शहर का पार्टी कार्यालय भी नहीं है. वर्ष 2018 में विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश भाजपा ऑफिस में स्थित शहर कार्यालय को यहां से हटा दिया गया था. तब से सभी शहर अध्यक्ष अपने स्तर पर कार्यालय चला रहे हैं. नए प्रदेश मुख्यालय (BJP State Office) बनने पर उसी में ही एक हिस्सा शहर कार्यालय के लिए दिया जा सकता है.