राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी का दो दिवसीय चिंतन शिविर जारी है। शिविर में आज राज्य में पीडीएस सिस्टम में सुधार, चोरी रोकने सहित राशन वितरण में गड़बड़ी और व्यवस्था को सुगम बनाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

राशन वितरण को लेकर मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि पीडीएस ट्रक्स पर जीपीएस लगायें। वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्थानीय स्तर पर गोदाम बनाने का सुझाव दिया। कहा पीडीएस शॉप्स पर बड़ा बोर्ड लगे। बोर्ड में CM और PM की फोटो हो। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 1-1 किलो दाल और नमक का पैकेट देने का विचार करें। प्रभुराम चौधरी ने कहा कि एक दुकान एक ही व्यक्ति को दें। गोविंद सिंह राजपूत बोले- हम पीडीएस दुकानदार हटा तो देते हैं, पर नए को नियुक्त कर ही नहीं सकते। हमें नियुक्ति का भी अधिकार दें।

कमल पटेल ने कहा हर ग्राम में गोदाम लें, वहीं उपार्जन का गेंहू रखें और वहीं से बांटे भी, जिससे समय पर बंटेगा और quality नियंत्रित रहेगी।
मंत्तुरी लसीराम सिलावट ने कहा कि पीडीएस शॉप पर साइन बोर्ड लगे, कितना लाभ दे रहे हैं वह भी प्रदर्शित हो। मोहन यादव ने कहा कि पीडीएस के लिये पक्के /कच्चे मकान पर पुनः विचार करें। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा विक्रेता चक्रानुक्रम से दुकानों पर बैठें। कोई प्रायवेट सिस्टम बनाएं जो वितरण देखे।

मंत्रियों के सुझाव के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि राशन आते ही वितरित हो और हितग्राही को एसएमएस चला जाये। पूरे प्रदेश में राशन वितरण की सघन जांच हो, इसके लिए अभियान चलाए, फिर पूरी तैयारी से नई व्यवस्था लागू करेंगे। कहा हमें जिम्मेदारी तय करना होगी। दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ काम करें। शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता भंडार पर पुनर्विचार करें, स्वरूप बदलें। हम राशन घर भेंजे तो फर्जी राशन कार्ड समाप्त हो जाएंगे।

शिविर में लाड़ली लक्ष्मी योजना पर मंत्री विश्वास सारंग ने प्रजेंटेशन दिया। इस मामले में विजय शाह ने कहा – ANM व जनरल नर्सिंग में LLY की बालिकाओं को शिक्षा दें। रोजगार मिलता है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कन्या भ्रूण हत्या घटी व institutional delivery बढ़ी है। LLY से लाभ हुआ, इसे हाईलाइट करें।

सीएम शिवराज ने कहा कि – लाडली लक्ष्मी उत्सव 2 मई को करे और 2 से 11 मई तय विभिन्न कार्यक्रम करें। सभी 43 लाख परिवार जुड़ें। संभागवार जिले में कार्यक्रम करें। 2 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव दिवस मनाये। 3-11 मई तक संभागीय जिलेवार कार्यक्रम करें। समिति आयोजन रूपरेखा को अंतिम रूप दें। विश्वास सारंग ने कहा लाड़ली लक्ष्मी योजना के नए स्वरूप के नए नाम पर विचार करे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus