मनेंद्र पटेल, दुर्ग. भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज दुर्ग पहुंची. भाजपा की परिवर्तन यात्रा उतई के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुंची, जहां सर्किट हाउस मैदान में सभा हुई, जिसमें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पाटन की सभा में भाजपा नेता और पद्मश्री अनुज शर्मा ने कांग्रेस पर गीत कविता के माध्यम से निशाना साधा.
भाजपा की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,, पाटन से भाजपा प्रत्याशी सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, भाजपा नेता अनुज शर्मा मंच पर मौजूद रहे. वहीं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के उतई में आयोजित सभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विजय बघेल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, पूर्व मंत्री रमशीला साहू शामिल हुए और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने परिवर्तन यात्रा की सभा के माध्यम से कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, सीएम नरवा गरवा घुरवा बाड़ी का नाम लेते हैं, ये कैसे बना. 15वें वित्त आयोग का पैसा कहां गया. सांसद विजय बघेल ने पैसा देने का काम किया. मनरेगा , कैम्पा का पैसा विजय बघेल जी ने लाया. सीएम ने लूटकर खाने का काम किया. केंद्र ने कोरोना काल में 15 किलो चावल, राशन दुकानों में भेजा, लेकिन पांच किलो चावल सरकार खा गई. ये ईडी आईटी को गाली देते हैं. न्यायपालिका का विरोध करें. सोनवानी को पीएससी का चेयरमैन बनाया, जिसने अपने ही परिवार के लोगों को अधिकारी बना लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक