रायपुर. जेल भरो आंदोलन के तहत भाजपा प्रदेशभर में प्रदर्शन कर रही है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह जेल भरो आंदोलन के तहत राजनांदगांव पहुंचे, वहीं रायपुर के कालीबाड़ी चौक में विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया. नेता प्रतीपक्ष धरमलाल कौशिक बिलासपुर में कार्यकर्ताओं के साथ जेल भरो आंदोलन में शामिल हुए. इस दौरान सभी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह जेल भरो आंदोलन के कार्यक्रम में शामिल होने राजनांदगांव पहुंचे यहां उन्होंने कहा कि यह आंदोलन प्रदेशभर में चल रहा है सभी अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत पुरे हिन्दुस्तान में पतली हो गई है. कांग्रेस का अस्तित्व सिर्फ दो राज्य में सिमट गया है अब उसको बचाने के लिए क्या करना है, उसके लिए पूरी पार्टी दिग्भ्रमित हो गयी है. जनांदोलन पूरी तरह से समाप्त हो गया है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर बघेल जैसे नेता राज करेंगे तो बची हुई सरकारें भी आने वाले समय में समाप्त हो जाएगी.
विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कांग्रेस पूरे देश में समाप्त हो गई है. आपातकाल लगाने की मानसिकता उन्हें छत्तीसगढ़ से भी समाप्त करेगी. विधायक ने कहा कि ये सरकार डरी हुई है. इस सरकार को धरना, प्रदर्शन, आंदोलन बर्दाश्त नहीं होता, सरकार ने घबराकर मिनी आपातकाल लगा दिया है, जिसके विरोध में भाजपा आंदोलन कर रही है.
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम इस काले कानून को नहीं मानते. सरकार लोगों की आवाज दबाना चाहती है. कांग्रेस सरकार के डेढ़ साल और बचे हैं फिर सरकार की विदाई तय है.
बिलासपुर में भाजपाइयों ने की नारेबाजी
भाजपा के आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे समेत बड़े नेता शामिल हैं. भाजपाई कांग्रेस सरकार के खिलाफ नेहरू चैक में प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट की ओर बढ रहे, जिन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोका. इस दौरान भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धमतरी में भी हुआ आंदोलन
धमतरी में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन हुआ. इसमें आंदोलनकारियों की संख्या 7 हजार से पार थी. इस दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने कर्ज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसा ही रहा तो छत्तीसगढ़ आने वाले समय में एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर के कर्ज से लद जाएगा, जिसका पूरा बोझ आने वाले समय में एक-एक छत्तीसगढ़िया के ऊपर होगा.
बलौदाबाजार में भी भाजपाइयों का प्रदर्शन
भाजपाइयों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जेल भरो आंदोलन के तहत बलौदाबाजार के गार्डन चैक में प्रदर्शन किया. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा व जिलाध्यक्ष डाॅ. सनम जांगड़े के नेतृत्व में भाजपाई प्रदर्शन कर रहे. जेल भरो आंदोलन को देखते हुए बडी संख्या मे पुलिस बल तैनात हैं. पं. चक्रपाणी शुक्ल विघालय को पुलिस ने अस्थायी जेल बनाया है.
मुंगेली में भी हुआ आंदोलन
विधायक पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट के बाजू में घंटों प्रदर्शन चला. सैंकड़ो की संख्या में भाजपाइयों कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे थे. विधायक मोहले, बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गिरफ़्तारी दी.
सांसद मंडावी बोले- मौलिक अधिकारों का हनन कर रही सरकार
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश आह्वान पर आज कांकेर में भी थाने के सामने जेल भरो आंदोलन किया गया. प्रदर्शन में भाजपा के सांसद मोहन मंडावी, पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाठिया समेत जिलेभर से भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हैं. सांसद मंडावी ने कहा राज्य सरकार हमारे मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है. जेल भरो आंदोलन के दौरान भाजपाइयों को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. भाजपाइयों को कोतवाली थाना के सामने पुलिसकर्मियों ने रोका, जिसके बाद अस्थाई जेल भेजा गया.
गौरेला-पेंड्रा में भूपेश सरकार पर बोला हमला
गौरेला-पेंड्रा जिले के भाजपाइयों ने गौरेला में धरना स्थल के पास कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार और सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ नारेबाजी की. कलेक्टर कार्यालय जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक. इस दौरान पुलिस और भाजपाइयों ने झड़प हो रही. भाजपाइयों के प्रदर्शन के कारण गौरेला से कोरबा, बिलासपुर, मनेंद्रगढ़ मार्ग बंद किया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक