रायपुर। मजदूर दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों ने बोरे-बासी दिवस मनाया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने बोरे बासी खाते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा किया. लेकिन भाजपा ने भी एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए लिखा- “कांग्रेस ने बोरे बासी के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार किया है. और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के नाम पर ठगने का भी.

भाजपा ने बकायदा एक कार्टून जारी किया है, जिसमें भूपेश बघेल और मजदूरों को हाईलाइट किया गया है. इस कार्टून के साथ बीजेपी ने लिखा है कि “छत्तीसगढ़ की संस्कृति के नाम पर ठगेश ने किया था करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार…”

देखें बीजेपी का पोस्टर वार:

बता दें, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से पूर्व सीएम बघेल ने लगातार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक त्यौहारों को धूम धाम से मनाया. अब राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी उन्होंने आज 1 मई को भी तमाम क्रांगेस नेताओं के साथ उन्होंने खैरागढ़ के अवेली में बोरे-बासी खाकर अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाया.