रायपुर/ भिलाई/ बिलासपुर. भाजपा नेताओं की टारगेटेड-किलिंग के विरोध में बीजेपी प्रदेशभर के 78 विधानसभाओं में भाजपा चक्काजाम कर रही है. राजधानी में पूर्व मंत्री राजेश मूणत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता टाटीबंध चौक में प्रदर्शन कर रहे हैं. जिससे टाटीबंध चौक में लंबा जाम लग गया है. इसके अलावा भिलाई और बिलासपुर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन जारी है.

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा, भाजपा कार्यकर्ताओ की राजनैतिक षडयंत्र से हत्या कर दी जाती है. पूरे प्रदेश में खासकर बस्तर में कंजन व्यवस्था ठप हो चुकी है. नक्सलियों का सीधा नेटवर्क अब शहरों से जुड़ गया है. जिसके विरोध में प्रदेशभर में हम चक्काजाम का प्रदर्शन कर रहें है. इस सरकार को हमारी चेतावनी है कि समय रहते जाग जाए. हमारा दुर्भाग्य है कि हमारे गृहमंत्री ऐसी घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं. इतनी निर्मम घटना के बावजूद कोई जांच नहीं की जा रही. किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया जाता है. हमारी मांग है, प्रदेश में राजनैतिक हत्याएं बंद कराई जाए.

बता दें कि, भिलाई में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय हजारों कार्यकर्ताओं के साथ खुर्सीपार गेट पर चक्काजाम किया. जिसके कारण नेशनल हाइवे 53 पर 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. भिलाई में चक्का जाम के दौरान पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय ने कहा, राज्य सरकार के संरक्षण में भाजपा नेता टारगेट किलिंग का शिकार हो रहे हैं. सबूतों को नष्ट कर उनके डीजी NIA जांच की मांग कर रहे हैं.

वहीं बिलासपुर जिले के सभी 6 विधानसभाओं में बीजेपी चक्काजाम आंदोलन कर रही है. विधानसभा स्तरीय चक्काजाम आंदोलन का नेतृत्व पूर्व नेता प्रतिपक्ष और बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल कर रहे हैं. बीजेपा का ये प्रदर्शन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में, दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक बिल्हा, कोटा, तखतपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित किया जाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक