लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत 24 जनवरी यानी कल से होगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस अभियान की शुरुआत करेंगे. जेपी नड्डा अयोध्या से सुबह 11 बजे राम तीर्थ दर्शन अभियान की शुरुआत करेंगें. राम जन्मभूमि तीर्थ दर्शन अभियान में बीजेपी यूपी की हर लोकसभा क्षेत्र के 5 हजार राम भक्तों को रामलला के दर्शन कराएगी.

बता दें कि अयोध्या में भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के बाद  23 जनवरी से राम मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. आज सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. 24 जनवरी से भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान श्रीराम जन्मभूमि दर्शन की शुरुआत हो जाएगी. जिसके लिए बीजेपी की ओर से पार्टी की जिला इकाई को अयोध्या धाम में आने वाले सभी भक्तों के लिए उचित व्यवस्था और स्वागत करने का काम सौंपा गया है. जिला इकाई के कार्यकर्ताओं को श्रद्धालुओं के स्वागत को सुनिश्चित करने की ज़िम्मेदारी दी गई है. 

इसे भी पढ़ें – Ram Mandir : अयोध्या में सरयू तट पर भव्य दीपोत्सव, शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी

इसके तहत देश के सभी संसदीय क्षेत्रों तक पहुंचने की तैयारी की गई है. इस अभियान पर पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष, महासचिव सुनील बंसल और विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता सीधे निगरानी कर रहे हैं और इसकी सफलता के लिए अयोध्या जिला इकाई के संपर्क में बने हुए हैं. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक