दिल्‍ली. मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है. सट्टा बाजार में भी अटकलों के ही आधार पर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इन तीनों राज्‍यों में किसकी बनेगी सरकार इसे लेकर सट्टा लगने लगा है.

छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा का रेट सबसे अधिक है यानि यदि भाजपा की सरकार बनने पर पैसा लगाया और ऐसा हुआ तो मुनाफा सबसे अधिक होगा. वहीं राजस्‍थान में कांग्रेस को लेकर रेट अधिक है.

सट्टेबाजों के अनुसार, अगर कोई शख्स बीजेपी पर 10 हजार रुपये लगाता है और अगर पार्टी फिर से सत्ता में आती है तो उसे 11 हजार रुपये मिलेंगे. एक बुकी ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि बीजेपी एमपी में फिर जीत दर्ज करेगी जबकि कांग्रेस की उम्मीद कम है. बीजेपी छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर सकती है जबकि कांग्रेस राजस्थान में वापसी कर सकती है. टिकट के बंटवारे के बाद सट्टा के रेट में अंतर आ सकता है लेकिन इस ट्रेंड के बदलने की उम्मीद मुझे कम है’.

बता दें कि हर चुनाव में करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है. फोन, वेबसाइट और ऑनलाइन मोबाइल अप्लीकेशन के जरिए लोग सट्टा लगाते हैं. इसके कारण पुलिस के लिए इस रैकिट को पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है.

अधिकारियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा रैकिट को पकड़ना मुश्किल होता है क्योंकि यह एक जगह से दूसरे जगह मूव करते रहते हैं. भोपाल में हर रोज सट्टेबाजी से संबंधित तीन मामले दर्ज हो रहे हैं. सट्टा बाजार में अभी क्रिकेट से ज्यादा चुनाव को लेकर क्रेज है.