अमित पांडेय, सीधी। आज नामांकन के दूसरे दिन ही भाजपा के बागी नेता राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से पर्चा दाखिल कर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। बागी सांसद अजय प्रताप सिंह ने कहा कि सीधी के सिंगरौली, व्योहरी के विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं शहडोल पहुंचे कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने उन्हें नसीहत दी। मंत्री पटेल ने कहा कि इंसान जीवन में कोई ना कोई बड़ी गलती करता है, बाद में पछताता है।

वचन पत्र से ज्यादा आरोप पत्र पर फोकस: कांग्रेस बोली-आक्रामक नीति के तहत प्लानिंग में किया बदलाव, बीजेपी ने Congress को बताया नफरत की दुकान

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनावी मैदान में अजय प्रताप सिंह

लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है ऐसे में बीते दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं ने लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा का नामांकन दाखिल कराया। वहीं आज भाजपा के बागी नेता राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह टिकट ना मिलने से नाराज होकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सहारे अब मैदान में हैं। आज उन्होंने औपचारिक रूप से नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया है। ऐसे में अब भाजपा के प्रत्याशी राजेश मिश्रा को कितना नुकसान होता है या फायदा यह देखना दिलचस्प होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H