मनेंद्र पटेल, दुर्ग. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. आज दुर्ग जिले के भाजपा प्रत्याशियों ने सामूहिक नामांकन रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र जमा करने के दौरान भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी मौजूद रहे. नामांकन के बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया. सभा में रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दुर्ग के छह विधानसभा क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं करके दिखाते हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा कर रहे हैं, लेकिन वे 5 साल तक सोते रहे. चुनाव आते ही छत्तीसगढ़ के लोगों को लुभाने के लिए कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के लोग उनके झांसे में नहीं आने वाले हैं.
रविशंकर ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के कार्यकाल और वर्तमान मुख्यमंत्री के कार्यकाल की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भ्रष्टाचार के मामले में अजीत जोगी से सवा शेर बताया. उन्होंने कहा, आज प्रदेश में तेजी से धर्मांतरण हो रहा है. कोरोना काल में जो टीका लगता था उसका मैसेज आपके मोबाइल में आता था. आज देश में 120 करोड़ मोबाइल हैं, जिनमें 80 करोड़ लोगों के पास स्मार्टफोन हैं. मैं दूरसंचार मंत्री रहा, दूरसंचार के क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ. आज मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ी है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को जीताइये, लेकिन विजय बघेल को ताल ठोक के जिताइए. ईडी की कार्रवाई को लेकर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ को जानता हूं. छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ही सीधे और सरल हैं. हम सभी सीटों पर जीत रहे हैं. सनातन धर्म के अपमान पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सनातन का अपमान होता है तो राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल चुप रहते हैं.
ईडी की कार्रवाई पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, मुख्यमंत्री के करीबियों को अब तक बेल नहीं मिला है. बेल के लिए यह सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट भी गए, लेकिन इन्हें बेल नहीं मिला, क्योंकि इनके खिलाफ ईडी के पास गंभीर साक्ष्य हैं. आप छत्तीसगढ़ को लूटेंगे छत्तीसगढ़ की जनता को भ्रष्टाचार में परेशान करेंगे और कार्रवाई न हो ऐसा नरेंद्र मोदी की सरकार में नहीं हो सकता. राजस्थान में भी कार्रवाई हो रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक