West Bengal: रामनवमी पर पूरे देश भगवान प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव भक्ति और उमंग के साथ मनाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल में भी इस बार रामनवमी लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े. आगामी विधानसभा से पहले बंगाल भगवामय नजर आ रहा है. बीजेपी रामनवमी के मौके पर शक्ति प्रदर्शन कर रही है. BJP नेता सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) अपने नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा पूरे बंगाल में हिंदु (Hindu) इस बार बंटने वाला नहीं हैं. इस बार भगवा लहर है. आज ममता बनर्जी की हिंदू विरोधी राजनीति के खिलाफ लहर है.”
राम मंदिर की आधारशिला सोनाचूरा गांव में रखी गई, जहां छह जनवरी 2007 को स्थानीय प्रशासन के भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे कम से कम सात लोगों की उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गई थी. समर्थकों और भक्तों के ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के बीच अधिकारी ने मंदिर की नींव रखी.
नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा, “TMC और यहां की मुस्लिम युक्त सरकार भगवान राम को हिंदुओं का भगवान कहती थी लेकिन भगवान राम सभी भारतीयों की आस्था के प्रतीक हैं. राम हिंदुओं के हैं, राम दुनिया के हैं, राम भारत के हैं, राम बंगाल के हैं, राम सभी सनातनियों के हैं.
पश्चिम बंगाल में रविवार सुबह ही रामनवमी का पर्व शोभायात्राओं और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शुरू हो गया. इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर उमड़ पड़े. पश्चिम बंगाल में सैकड़ों रैलियां निकाली गईं. अकेले कोलकाता में ही 60 से अधिक रैलियों का आयोजन होना है. इन रैलियों में भारी भीड़ उमड़ रही है. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और हिंदू जागरण मंच सहित भाजपा से संबद्ध हिंदूवादी संगठन भी पश्चिम बंगाल में शोभायात्राएं आयोजित कर रहे हैं
राहुल गांधी का टेक्सटाइल ज्ञानः दिल्ली में कपड़े की दुकान पर पहुंचे, मौजूद लोगों से की बात
राज्य में रामनवमी पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह से ही सड़कों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया. भगवा रंग के झंडे, भक्ति संगीत और रामायण के दृश्यों को दिखाने वाली झांकियां निकाली जा रही हैं.
अकेले कोलकाता में 60 से ज्यादा शोभायात्राएं आयोजित करने का कार्यक्रम है, जिसके लिए लगभग 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. उप आयुक्त और संयुक्त आयुक्त रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को शोभायात्राओं के रास्तों पर सुरक्षा की निगरानी का काम सौंपा गया है.
इस बीच राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर इस अवसर को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, ‘भाजपा रामनवमी को एक राजनीतिक आयोजन में बदलने की कोशिश कर रही है. वे विकास की राजनीति में नहीं हैं, बल्कि धर्म के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं और अशांति पैदा करना चाहते हैं. बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक