रमेश सिन्हा, पिथौरा. भारतीय जनता पार्टी की स्टार प्रचारक सांसद हेमा मालिनी बुधवार को बसना पहुंची. दोपहर दो बजे बसना के सीटी ग्राउंड़ में चुनावी  सभा को संबोधित की. सभा संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र और राज्य की सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ पहुंचाया है. प्रदेश में डा रमन सिंह ने चहुमुखी विकास किया है. स्टार प्रचारक हेमा मालिनी ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए भाजपा प्रत्याशी डीसी पटेल को भारी मतो से विजयी बनाने के साथ प्रदेश में चौथी बार रमन सिंह के सरकार बनाने के लिए जनता जनार्दन से अपील की.

उन्होंने कहा कि डा रमन सिंह प्रदेश स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क पानी बिजली जैसे मूलभूत सुविधाओं को साथ, अनेकों जनकल्याणाकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश में विकास का एक मॉडल स्थापित किये है. सभा संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने हर गरीब को सस्ता चावल देकर, आज देश में उनकी पहचान चावल बाबा के रुप में हुई है.उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों की सरकार है. सभा के दौरान उन्होंने बसना के प्रत्याशी डीसी पटेल को जिताने के लिए जनता से अपील की.

कार्यक्रम के दौरान उन्होंन कहा कि आप प्रदेश में चौथी बार रमन सिंह की सरकार बनाने में वोट देकर सहयोग करिए. छत्तीसगढ़ मैं बार-बार आउंगी. स्टार प्रचारक हेमा मालिनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

मिली जानकारी के मुताबिक सीटी मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. बसना पहुंची हेमा मालिनी को देखने लिए घरों की छत, दीवार और पेड़ों पर चढ़ कर एक झलक पाने के लिए ललायित रहे.