नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव और कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों के बाद BJP (भारतीय जनता पार्टी) ने संगठन चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दल ने एक कमेटी गठित की है. यह कमेटी संगठन के चुनाव का संचालन करेगी. आगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा और इस प्रक्रिया के निपटने में करीब दो महीने का समय लगेगा. यह कमेटी पहले राज्यों में संगठन का चुनाव कराएगी. मसलन पहले मंडल, जिला और फिर राज्य के अध्यक्ष का चुनाव होगा.

बता दें कि मगंलवार को बीजेपी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गठित कमेटी के पदाधिकारियों के नामों का एलान किया. जिसके मुताबिक, डॉ के लक्ष्मण (बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद) को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि नरेश बंसल, रेखा वर्मा और संबित पात्रा सह-चुनाव अधिकारी बनाए गए. यही कमेटी संगठन के चुनाव का संचालन करेगी. आगे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन किया जाएगा और इस प्रक्रिया के निपटने में करीब दो महीने का समय लगेगा. यह कमेटी पहले राज्यों में संगठन का चुनाव कराएगी. मसलन पहले मंडल, जिला और फिर राज्य के अध्यक्ष का चुनाव होगा.

अब तक कौन-कौन रहा है बीजेपी चीफ?

बीजेपी चीफकार्यकाल
जेपी नड्डा2020 – वर्तमान तक
अमित शाह2014 – 2017, 2017 – 2020
राजनाथ सिंह2005 – 2009, 2013 – 2014
नितिन गडकरी2010 – 2013
एम वैंकेया नायडू2002 – 2004
के जन कृष्णमूर्ति2001 – 2002
बंगारू लक्ष्मण2000 – 2001
कुशाभाऊ ठाकरे1998 – 2000
मुरली मनोहर जोशी1991 – 1993
लाल कृष्ण आडवाणी1986 – 2005
अटल बिहारी वाजपेयी1980 – 1986

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H