शिखिल ब्यौहार, भोपाल/सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक सुनाया और कहा कि कुरुक्षेत्र की पवित्र धरती पर धर्म की विजय हुई है और अधर्म का नाश हुआ।

दरअसल, शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के भेरूंदा में आयोजित ‘ग्राम विकास सम्मेलन’ में शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने हरियाणा के परिणाम पर कहा ‘यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत I अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानम सृज्याहम।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति श्रृद्धा का प्रकटीकरण इस परिणाम से हुआ है। मोदी के नेतृत्व में जो ठोस काम हुआ है, उस पर जनता ने विश्वास जताया है। देश की जनता,भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा करती है।

शिवराज सिंह ने  दौरान कहा कि आज कांग्रेस की हरियाणा में भी हवा निकल गई। चारों कोने चित्त हो गई। हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने बहनों से वादा किया कि कोई बहन गरीब नहीं रहेगी। हर बहन को लखपति दीदी बनाएंगे। किसानों को लेकर कहा कि हमने 109 नई बीजों की किस्में जारी की हैं, जो कम समय में ज्यादा उपज देने का काम करेगी। वहीं पीएम आवास योजना को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि ऐसे भाई-बहन जो कच्चे घरों में रहते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। आवास के लिए सर्वे फिर शुरू होंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m