शिखिल ब्यौहार, भोपाल। बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विलेज इलेक्शन प्लान पर चर्चा हुई है। बैठक में कांग्रेस के झूठ को बेनकाब करने की रणनीति बनाई गई। पान की दुकान से चाय के ठेले पर, चौपाल से घरों तक कांग्रेस को बेनकाब करेंगे। जनता को बताएंगे किसी भी प्रकार का भ्रम ना पालें, छल कपट से सावधान रहे।

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि चुनाव में पार्टी उतार गई है। सभी समाज वर्ग को जोड़ने के लिए सभी मोर्चा को जुटना होगा। किसानों की राजनीति में बड़ी भूमिका है। किसान की चिंता 75 सालों में नहीं की गई। फसल बेचने में क्या क्या दिक्कत आती थी इसका अंदाजा था। कहा कि- साल 2003 के पहले लाइट नहीं थी, चिमनी में काम होता था। सिंचाई नहीं थी, सड़क नहीं थी, किसान आत्महत्या का शिकार होते थे। अब समय बदल गया है। केंद्र और राज्य में बीजेपी ने किसान और कृषि की तस्वीर बदली है। अब बुंदेलखंड, महाकौशल, मालवा, विंध्य समेत पूरे प्रदेश में सूरत बदली है।

Read more- MP की सियासतः टिकट ऐलान में बीजेपी-कांग्रेस से बसपा आगे, उम्मीदवार घोषित कर बता दिया दोनों दलों को वॉक ओवर नहीं देगी, 7 प्रत्याशियों में तीन ब्राम्हण

कांग्रेस नेता दिग्विजय और कमलनाथ पर बोला हमला

वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता दिग्विजय और कमलनाथ पर भी जमकर हमला बोला है। कहा कि- अब दिग्विजय सिंह अपना चेहरा छिपाते हैं, लोगों के सामने जाने से कतराते हैं, सवालों से बचते हैं। इसी तरह पीसीसी चीफ कमलनाथ ने लोगों से झूठ बोला है। हर गांव में चौपाल करनी होगी। कांग्रेस के झूठ को गांव गांव में सामने लाना होगा। दिनभर दिग्विजय कमलनाथ को भरते हैं और झुठेले कमलनाथ झूठ परोसने में जुट जाते हैं। कांग्रेस के झूठ से लड़ने के लिए गांव गांव में खड़ा होना होगा। पूरी प्लानिंग से काम करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर स्तर पर कांग्रेस को बेनकाब करें। कांग्रेस शासन काल के मुद्दों की गांवों में चर्चा करें।

Read more- Exclusive: छत्तीसगढ़ के सिटिंग MLA के टिकट कटेंगे, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिए संकेत, बोले- इस बार ‘जय वीरू’ नहीं, ‘काका बाबा’ की जोड़ी रहेगी मैदान में

पूरी प्लानिग से कांग्रेस से लड़ना होगा

शर्मा ने कहा कि हर बूथ पर देखना होगा वोट किसको जा रहा है। कांग्रेस के टपोरियों से सावधान रहना होगा। जन धन योजना, लाडली बहन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, किसान सम्मान निधि की बात करें। गांव के नए मतदाता पर फोकस कीजिए। एमपी में 30 लाख नए मतदाता बने हैं, इनकी संख्या सर्वाधिक गांवों में हैं। पूरी प्लानिग से कांग्रेस से लड़ना होगा। एक भी दिन बिना चौपाल के न गुजारें, घर के अंदर तक पकड़ बनाएं। कहा कि- किसान मोर्चे को पर्याप्त स्थान देने का काम हम करेंगे। इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, आप मेहनत कीजिए, बाकी चिंता हम पर छोड़िए। पान की दुकान से चाय के ठेले पर, चौपाल से घरों पर कांग्रेस को बेनकाब कीजिए। किसी भी प्रकार का भ्रम ना पालें, छल कपट से सावधान रहे।

Read more- नीमच जिले में बीजेपी को लगेगा झटकाः BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल कांग्रेस में होंगे शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus