शिखिल ब्यौहार,भोपाल। तिरुपति बालाजी मंदिर विवाद मामले को लेकर अब हिंदूवादी संगठनों ने देश के बड़े मंदिर में खाद्य सामग्री समेत प्रसाद की जांच की मांग की है। मामले को लेकर खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने मांग का समर्थन करते हुए कहा कि, पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है। जगन रेड्डी की सरकार ने सहनशीलता की सारी सीमाओं को पार किया। जांच का विषय बताते हुए सारंग ने यह भी कहा कि रेड्डी सरकार ने ऐसा महापाप किया कि सात जन्मों के पश्चाताप के बाद भी यह धुलेगा नहीं। उधर, कांग्रेस ने मामले में बीजेपी को घेरा।

चाय की दुकान में 20 हजार की रिश्वत: लोकायुक्त ने सहायक मत्स्य अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा, सब्सिडी देने के एवज मे मांगी थी घूस  

मीडिया से बातचीत के दौरान कैबिनेट मंत्री सारंग ने कहा कि, करोड़ों हिंदुओं की आस्था का यह खिलवाड़ भी अंतरराष्ट्रीय साजिश का परिणाम है। जो मांग हिंदू संगठनों द्वारा की गई है उस पर विचार करना पड़ेगा। यह भी जांच का विषय है। जगन रेड्डी के ऐसे कुक्रत्य का समर्थन भी कांग्रेस कर रही है। सनातन को बदनाम करना कांग्रेस और उनके समर्थक दलों का हिस्सा रहा है। अब प्रसाद को अपवित्र कर धर्म पर ऐसे कुठाराघात एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।

ओम बिरला को समर्थन करने वाले रेड्डी, निशाना कांग्रेस पर क्यों- कांग्रेस

दो दिनों से लगातार बीजेपी के वार झेल रही कांग्रेस ने देश के सभी बड़े मंदिरों में जांच की मांग का समर्थन किया। उधर, मंत्री सारंग के बयान पर यह भी कहा कि लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर ओम बिरला का समर्थन भी रेड्डी की पार्टी ने किया था। बीजेपी का संसदीय सामान्य ज्ञान भी उनकी सोच की तरह कमजोर है। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मिथुन अहिरवाल ने कहा कि मामले का जिम्मेदार सिर्फ केंद्र सरकार है। धर्म के नाम पर नाटक करने वाली बीजेपी हर स्तर पर सियासी रोटियां सेंकने का काम कर रही है। देश के तमाम बड़े मंदिरों में खाद्य सामग्री संबंधित जांच का कांग्रेस समर्थन करती है।

लग्जरी कार से 176 किलो गांजा बरामद: उड़ीसा से UP लेकर जा रहे थे तस्कर, एक गिरफ्तार, 3 फरार

रेड्डी किसके ? झूट की सियासत बंद करे कांग्रेस- बीजेपी

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कांग्रेस के बयान पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि बीजेपी को सामान्य ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाली कांग्रेस ध्रुवीकरण की राजनीति बंद करे। जब भी सनातन के मान की बात आती है तब-तब कांग्रेस किसी न किसी बहाने से मामले को दबाने की विवादित बयान देती है। कांग्रेस को हिंदुओं से एलर्जी है। लिहाजा अब झूठ के बोल कांग्रेसी नेताओं के जुबान से निकल रहे हैं। बीजेपी ने यह भी कहा कि निश्चित तौर पर हिंदू संगठनों की मांग को लेकर सरकार विचार भी करेगी। ऐसी जांच से और भी कई षडयंत्र का खुलासा भी होगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m