रायपुर। कांग्रेस सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा के बाद भी अपने वादों को पूरा नहीं करने पर भारतीय जनता पार्टी – भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने गुरुवार को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के सभी 70 विधायकों के घरों के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान कई जगह पर कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हुई.

कोंडागांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री लता उसेंडी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के घर के सामने पेसा काननू, शराब बंदी, किसानों को समय पर बोनस, आंगनबाड़ी केंद्रों में खराब गुड़ जैसे विषयों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने सड़क के दोनों ओर बेरीकेट लगा दिए थे.

जशपुर जिले के पत्थलगांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक रामपुकार सिंह के बंगले का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को रोके जाने पर जमकर नारेबाजी की. भाजयुमो पत्थलगांव अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल के साथ बड़ी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने विधायक निवास जाकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की.

कोरबा में भी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने हाथ मे शराब की बोतल लिए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के घर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को पहले ही बैरिकेटर्स लगाकर रोक दिया था.

जगदलपुर में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अभिनाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के कार्यालय का घेराव किया. विधायक कार्यालय के सामने बैठकर कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी से लेकर ढाई साल के हिसाब दो के नारे के साथ प्रदर्शन किया.  श्रीवास्तव ने कहा कि अगर जल्द कांग्रेस सरकार अपना वादा पूरा नहीं करती तो युवा मोर्चा जमीनी स्तर की लड़ाई लड़ने के साथ बड़ा आंदोलन करने पर बाध्य होगी.

कोरिया में कांग्रेस की वादाखिलाफी के विरोध में भाजपाइयों ने सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष और विधायक गुलाब कमरो के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता शराबबंदी और बेरोजगारी भत्ते देने के वादे को पूरा करने की मांग कर रहे थे.

अंबिकापुर में प्रदेश सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में अधूरे वादों को पूरा करने के लिए भाजपाइयों ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले के बाहर धरना दिया. इस दौरान भाजपाई शराब की प्रतीकात्मक बोतलें साथ लेकर बैठे थे. भाजपाइयों का कहना था कि अब तक शराबबंदी नहीं कर पाए तो हमारी ओर से यह भेंट स्वीकार करें. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता व पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली.

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिला भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कार्यकर्ता ने मरवाही विधायक केके ध्रुव के बंगले का घेराव करने पहुंचे. निवास से पहले ही पुलिस द्वारा रोके जाने पर कार्यकर्ताओं ने कीचड़ और पानी में ही बैठ कर अपना विरोध-प्रदर्शन किया.

कवर्धा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पीयूष ठाकुर के नेतृत्व में भारत माता चौक के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हाथ पर शराब की बोतल लेकर नारेबाजी करते और विधायक कार्यालय का घेराव करने कूच किया, लेकिन पुलिस कर्मियों ने कार्यालय पंहुचने से पहले ही कार्यकर्ताओं को रोक दिया. इसके बाद तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा.