सत्यपाल सिंह,रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जिस पर रायपुर के भाजयुमो (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए राहुल गांधी का पुतला फूंका है. आज़ाद चौक के पास पुतला दहन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी भी हुई. इस दौरान करीब आधे घंटे से ज़्यादा समय तक सड़क बंद रहा और आने-जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात होने की वजह से जलते हुए पुतले को समय रहते बुझा दिया गया.

भाजयुमो के जिलाध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी को देश के युवा डंडा लेकर दौड़ा-दौड़ाकर मारेंगे, जो निंदनीय है. इसके विरोध में राहुल गांधी का पुतला फूँक रहे थे, लेकिन पुलिसवाले रोकने की कार्रवाई लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. क्योंकि लोकतंत्र में सबको विरोध दर्ज कराने का अधिकार है.

समर्थन में पहुंचे संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राहुल गांधी के दिमाग़ की स्थिति ठीक नहीं है, उनको इलाज कराने की ज़रूरत है. पीएम के खिलाफ इस तरह का बयान देना अशोभनीय है. हर युवा प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में है और छत्तीसगढ़ पुलिस विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है. यहाँ विरोध प्रदर्शन करने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

इस संबंध में सीएसपी डीसी पटेल का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि भाजयुमो के लोग यहां पर धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं लिया गया था. जिस वजह से सड़क जाम हुआ हैं. राहुल गांधी की पुतला फूंकने की कोशिश की गई, जिसको पुलिस ने रोक दिया है.