नितिन नामदेव, रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. भाजयुमो ने स्कूल गेम्स में लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान DEO को ज्ञापन भी सौंपा गया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश खेल एवं कला के प्रमुख अमन यादव ने कहा स्कूल के जो शिक्षा विभाग द्वारा खेल आयोजित किया जाता है. जिसका नोटिस 2 दिन पहले आता है. और तुरंत 2 दिन बाद ब्लॉक स्तर पर गेम कराया जाता है. उसके बाद जिला स्तर का गेम कराया जाता है. कहीं ना कहीं छत्तीसगढ़ ओलंपिक में भूपेश सरकार माहौल बनाने के लिए बच्चे जो स्कूल गेम साथ खिलवाड़ करना चाहते हैं.
उनका भविष्य अंधकार में रखा जा रहा है. स्कूल बच्चे का बोनस अंक राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. बच्चों को इसमें बोनस मिलता है और छत्तीसगढ़ में जो गेम होता है वह ओलंपिक तक होता है. इसमें खिलाड़ी को लगातार परेशानी रही है. खिलाड़ियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. जूनियर खिलाड़ी के हाल बेहाल है. सीनियर युवा खिलाड़ी को अबतक राज्य अलंकरण नहीं दिया गया. जिसको लेकर आज युवा मोर्चा ने जिला शिक्षा अधिकारी को खेल के समय अवधि बढ़ाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है.
वहीं स्कूल जिला शिक्षा अधिकारी आर.एल ठाकुर ने कहा किस्कूल खेल में गड़बड़ी मामल नहीं है. संचनालय से पत्र जारी हुआ था कि 10 जुलाई तक जिला का कैलेंडर बनाकर भेजा जाए. उसके अनुसार हम लोगों ने कैलेंडर बनाकर भेज दिया है. और राज्य खेल का भी आयोजन शुरू हो रहा है.
राज्य खेल आयोजन के पहले संभाग का होता है. फिर ब्लॉक का होता है. फिर जिला का होता है. इसके बाद बच्चे चयनित होकर लगातार आगे बढ़ते हैं. इन लोगों की मांग समय अवधि बढ़ाने की है. संचनालय के अनुसार समय अवधि बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. संचनालय के निर्देशानुसार किया जाएगा. जो भी निर्णय विद्यार्थी के हित में संभव हो सकेगा, उस पर निर्णय किया जाएगा.
Threads App पर lallluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें