सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि पीएम मोदी के मन की बात के साल का आखरी कड़ी का प्रसारण किया गया. इसके बाद हम 2021 में पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे.
आज की मन की बात बहुत महत्वपूर्ण रही. मोदी जी हम सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और संपूर्ण देशवासियों को संदेश दिया. इसी संदर्भ में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में एक जगह पर एकत्रित होकर मन की बात सुनी.
किसान संगठनों के विरोध को लेकर कहा कि जो किसान है वह मोदी के बातों का समर्थन करते हैं. मोदी ने 18 हजार करोड़ का पैकेज सीधा किसानों के खातों में डाला है. मोदी के नीतियों से किसान संतुष्ट हैं, मगर जो कांग्रेसी है वह किसानों का रूप लेकर, नकली किसान बनकर आंदोलन कर रहे है, जल्दी उनका पर्दाफाश जनता के सामने होगा.
भूपेश सरकार पर साधा निशाना
भूपेश सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया था, आज भी वह केंद्र के तय रेट पर धान की खरीदी कर रहे हैं, पिछले 2 सालों का बोनस भी उन्होंने नहीं दिया जिसे किस्तों के रूप में देने का वादा किया था, अभी तक किसानों के खाते में आखरी क़िस्त भी नहीं पहुंची है, इस वजह से किसान नाराज है.