नेहा केशरवानी, रायपुर. प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मंगलवार को भाजपा युवा मोर्चा (BJYM) की बैठक हुई. जिसमें आगामी दिनों में होने वाले आंदोलन और मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बीजपी नेता ओपी चौधरी ने बताया कि बैठक में साफ तौर पर युवाओं के मुद्दे पर चर्चा हुई. साथ ही आगामी दिनों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों को लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया गया है.
उन्होंने बताया कि बैठक में किस तारीख को क्या-क्या मुद्दे किस महीने में उठाए जाएंगे सारी चीजें तय की गई है. अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग विषय तय किए गए हैं. पूरा रोडमैप तैयार कर टाइम का बॉउंडेशन भी किया गया है.
ओपी चौधरी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, उसे लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। भर्ती में लगातार भ्रष्टाचार हो रहा है. बहुत सारे मुद्दे हैं उसको लेकर जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार माफिया राज चला रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक