हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल के खिलाफ इंदौर के ही एक बिजनेसमैन ने गंभीर आरोप लगाकर PMO, मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत की है। बिजनेसमैन ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर 2 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

शिकायत में जयश नाम के बिजनेसमैन ने शिकायत में लिखा है कि युवा मोर्चा के अध्यक्ष सौगात मिश्रा और उपाध्यक्ष कपिल गोयल द्वारा प्रॉपर्टी में आवश्यकता होने पर 2 करोड़ रुपए लिए गए थे। आरोपियों ने किसी और व्यक्ति के PNB फायनेंस लिमिटेड के लोन सैंक्शन लेटर में काट छाट कर फर्जीवाड़ा किया। आरोपी बिजनेसमैन को शासन, पुलिस प्रशासन जेब में होना और सरकार अपनी होना बताकर डराते धमकाते रहे।

Sidhi Rape Case: मोहन सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, मैजिक वॉइस ऐप होगा बैन

पद का दुरुपयोग कर डराने धमकाने का आरोप

बिजनेसमैन ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर डराने धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, शिकायत को लेकर इंदौर पुलिस कमिश्नर जांच करने की बात कह रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H