रायपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पीएम मोदी के पिता दामोदरदास मोदी पर टिप्पणी को लेकर मौदहापारा थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ पुलिस को ज्ञापन ज्ञापन सौंपा है. जिसमें पवन खेड़ा पर FIR दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर भाजयुमो ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
भाजयुमो जिला महामंत्री अर्पित सूर्यवंशी ने बताय कि पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता दामोदरदास मोदी के नाम के सम्बोधन में अमर्यादित टिप्पणी एवं उच्चारण किया, जो निंदनीय है. इस विषय को लेकर पवन खेड़ा पर तत्काल FIR दर्ज करें. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर असम पुलिस द्वारा कम्युनल डिस्टर्बेस और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर हीमापुर में केस दर्ज किया गया है.
भाजयुमो का कहना है कि छत्तीसगढ़ में विगत कुछ दिनों से भाजपा नेता नक्सल हिंसा के शिकार हुए है. ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में हो रहे कांग्रेस के महाअधिवेशन में शामिल होने आ रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के अमर्यादित, तथ्यहीन और अनुचित टिप्पणी से छत्तीसगढ़ की शांति प्रभावित होगी.
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ पुलिस प्रशासन से यह आग्रह करती है कि इन बिन्दुओं को तत्काल गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा पर FIR दर्ज की जाए और कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने छत्तीसगढ़ आ रहे पवन खेड़ा के छत्तीसगढ़ प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए. अन्यथा जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश और राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक