अजय सूर्यवंशी, जशपुर। पत्थलगांव को जिला बनाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी नहीं होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने पत्थलगांव शहर में अनोखा प्रदर्शन किया है. भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक और सरकार के नाम का शहर में लॉलीपॉप चॉकलेट बांटकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी लॉलीपॉप दिया.
दरअसल, बीते दो दशक से पत्थलगांव को जिला बनाने की मांग जोरशोर से उठ रही है. पूर्व में यहां के कांग्रेस विधायक रामपुकार सिंह ने क्षेत्रवासियों को कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जिला बनाए जाने का बात कही थी. लेकिन सरकार के पांच साल बीतने को है आज तक जिला नहीं बनाए जाने से भाजपाइयों ने सड़क पर उतरकर अनोखा प्रदर्शन कर सरकार का विरोध जताया. कार्यक्रम में भाजपाइयों ने एक-एक कांग्रेसियों को रोककर उनके वादों को याद दिलाते हाथों में लॉलीपॉप थमाया.
भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने कहा कि 2018 के चुनाव में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने कहा था की मैं विधायक और मेरी सरकार बनी तो पत्थलगांव को सवर्प्रथम जिला की सौगात मिलेगी. लेकिन आज तक पत्थलगांव जिला नहीं बनाया गया. जिला बनाने के नाम पर विधायक ने पत्थलगांव के क्षेत्र की जनता को ठगने का काम किया है.
भाजपा नेता सुनील गर्ग ने कहा कि एक बार जितने के बाद विधायक रामपुकार सिंह जनताओं को ठगा है. उन्होंने कहा कि क्या फिर कांग्रेस प्रत्यासी बने तो जनता को ठगने का काम करेंगे. इस बार पत्थलगांव की जनता इन्हें सबक सिखायेगी.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें