प्रतापगढ़. भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी अब युवाओं को जोड़ने की तैयारी में है. इसके लिए बीजेपी ने Y-20 चौपाल का आयोजन का आयोजन करने जा रही है. जिसकी जिम्मेदारी पार्टी ने भाजपा युवा मोर्चा को सौंपी है. इसी क्रम में आज जनपद प्रतापगढ़ में भी भाजयुमो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि Y-20 चौपाल के माध्यम से जी-20 सम्मेलन के संदेशों को पार्टी घर-घर पहुंचाएगी. उन्होंने बताया कि जनपद में पहले चरण में 6 अप्रैल यानी गुरुवार को मां बेल्हा देवी में इसकी शुरुआत होगी.

इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव को आज मिलेगा पद्म विभूषण, अखिलेश यादव ग्रहण करेंगे सम्मान

भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित मिश्रा ने बताया कि अभी भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिली है. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तय किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर Y-20 के माध्यम से युवाओं के बीच में जाकर जी-20 की महत्ता और कुछ बिंदु हैं. जिसमें जलवायु परिवर्तन, युद्ध रहित विश्व की कल्पना इसी तरह से 5 बिंदुओं को लेकर हम उन युवाओं के बीच जाना चाह रहे हैं जो भारतीय जनता पार्टी की विचार धारा से तो जुड़े, लेकिन पार्टी के वोटर जैसे नहीं. उन्होंने कहा कि हम पार्टी का एंजेडा न बनाते हुए बिना पार्टी के झंड़ा और बैनर के बिना कार्यक्रम करने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: योगी कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

रोहित मिश्रा ने कहा कि विधानसभा स्तर पर चौपालों का आयोजन करेंगे. हर विधानसभा में एक चौपाल करनी है. ऐसा हमने एक लक्ष्य बनाया है. इनमें कम से कम 100 युवाओं को लेकर हम इन पांच बिंदुओं या इससे इतर जो इनको जोड़ते हों, इन चौपालों के माध्यम से पीएम मोदी के एक नए भारत की कल्पना में अपना भी एक योगदान देने का काम करेंगे. उन्होंने बताया कि उन युवाओं को जो जी-20 के बारे में नहीं जान रहे हैं, विश्व में हमारी बढ़ती स्थिति को नहीं जा रहे हैं, जलवायु परिवर्तन को नहीं जान रहे हैं, यु्द्ध रहित भारत को नहीं जान रहे हैं, युद्ध रहित विश्व से क्या होने वाला फायदा है. हम इन नवाचार के माध्यम से युवाओं के बीच में जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: TRANSFER BREAKING: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

गौरतलब है कि Y-20 चौपाल अभियान 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक संचालित हो रहा है. प्रत्येक जिले में 350-400 चौपाल व ई-चौपाल आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर बीजेपी की 98 संगठनात्मक जिलों में ये चौपाल लगाने की योजना है. इन कार्यक्रमों में समाज के विद्वान व प्रतिष्ठित लोग मुख्य वक्ता के रूप में ज़िलों में पहुंचेंगे. कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा स्तर पर ग़ैर राजनीतिक तरीक़े से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Donald Trump Case : ट्रंप पर लगाए गए 34 आरोप, कोर्ट में डोनाल्ड ने कहा – मैं बेकसूर हूं, जानें क्या मिली सजा…